अगली ख़बर
Newszop

Varanasi Weather Update : मोंथा तूफान से बदला काशी का मौसम, आठ महीने बाद मिली राहत

Send Push

Varanasi Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा तूफान ने काशी को आठ महीने की घोर तपिश से राहत दिला दी। सोमवार को सूर्यास्त के बाद लगातार पांच घंटे तक बारिश होती रही। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच सिर्फ पांच डिग्री का ही फर्क रह गया। एक ओर सामान्य से दो डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री ऊपर 24.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया।

बारिश ने शहरियों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन दूसरी ओर रोहनिया और मोहनसराय के कई गांवों के खेतों में काटकर छोड़ी गईं धान की फसलें गीली हो गईं। बारिश के साथ ही 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बही। पुरवा का असर कम हो चुका है। शाम 6:30 बजे से लेकर रात 11 बजे तक बनारस स्टेशन, शिवपुर, सिंधौरा, रामनगर, कैंट, लंका, अस्सी, मंडुआडीह, मैदागिन आदि सभी इलाकों में बारिश होती रही। सड़कों पर जलभराव और गलियों में कीचड़ हो गया।

सोमवार को सुबह गंगा किनारे और गांवों में भयानक धुंध छाई रही। इस सीजन में पहली बार इतना कोहरा छाया रहा। बाबतपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बारिश का आंकड़ा मिमी के बजाय सिर्फ ट्रेस ही किया गया।

मोंथा का असर जारी: 30 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट, तूफान कब मरेगा?

लखनऊ स्थित यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मोंथा चक्रवाती तूफान के चलते मौसम की स्थिति पलटी। 28 और 29 को हल्की वहीं 30 अक्टूबर को जिले में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मोंथा इसके बाद कमजोर पड़ जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें