क्या Gmail के बंद होने से भारत की पूरी मोबाइल सर्विसेस रुक जाएंगी? ये सवाल इसलिए जोर पकड़ रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो मशहूर टीचर खान सर का है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अगर अमेरिका से रिश्ते बिगड़ गए तो भारत को कितनी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
इस वीडियो में खान सर ने दावा किया है कि अमेरिका, Google से कहकर भारत में Gmail को बंद करवा सकता है. इससे भारत में मोबाइल सर्विसेस ठप हो जाएंगी और लोग तमाम डिजिटल सर्विसेस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
क्या दावा कर रहे हैं खान सर?वीडियो में किया जा रहा ये दावा भ्रामक है. अगर Google Gmail सर्विस को बंद कर देता है, तो भी आप पूरी तरह से डिजिटल दुनिया से कट नहीं जाएंगे. Gmail बंद होने पर आप सिर्फ Google की मेल सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बाकी तमाम दूसरी सर्विसेस बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी.
रही बात Google की दूसरी सर्विसेस की, तो हां, अगर Google भारत में अपनी सारी सर्विसेस बंद कर दे तो जरूर मुश्किलें आ सकती हैं. हालांकि, खान सर ने अपने वीडियो में ये भी कहा है कि अगर Play Store बंद हो गया तो यूजर्स UPI सर्विसेस और BHIM जैसे ऐप्स को भी ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.
खान सर फेंकते हो ठीक है लेकिन इतना भी नहीं फेंकना
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) September 3, 2025
“अगर ट्रम्प ने इंडिया में Gmail ब्लॉक कर दिया तो UPI ब्लॉक होगा
असलियत:
क्या पागलपन है Gmail, AWS, GCP या Azure से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। NPCI के अपने डेटा सेंटर हैं जो UPI चला रहे हैं
pic.twitter.com/YZp2OepfJe
You may also like
हजारों में सिर्फ` एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर
दलीप ट्रॉफी: फाइनल में सेंट्रल जोन, इस टीम से होगी खिताबी भिड़ंत
थाईलैंड : राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने अनुतिन को नियुक्त किया नया प्रधानमंत्री
जीएसटी स्लैब में बदलाव करने से महंगाई कम नहीं होगी : अखिलेश यादव
बोकारो में चोरी की वारदातें अंजाम देने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार