हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ब्यास नदी के उफान ने चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार मॉनसून की बारिश और भूस्खलन ने सड़क का एक बड़ा हिस्सा बहा दिया, जिसके चलते ट्रकों और यात्री कारों सहित सैकड़ों वाहन तीसरे दिन भी जाम में फंसे रहे। सड़क अब एक उफनती नदी में बदल चुकी है, और हालात इतने गंभीर हैं कि एक टोल प्लाजा भी ब्यास नदी की चपेट में आ गया। लेकिन इस सबके बीच एक X यूजर का मजेदार पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें उसने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से ऐसी मांग की कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए!
रायसन टोल प्लाजा पर ब्यास नदी का ‘कब्जा’कुल्लू के पास रायसन में ब्यास नदी ने न सिर्फ सड़कों को अपनी जद में लिया, बल्कि एक टोल प्लाजा को भी ‘डुबो’ दिया। नदी का रौद्र रूप देखकर स्थानीय लोग और पर्यटक हैरान हैं। इस बीच, एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया अंदाज में इस घटना को हल्का करने की कोशिश की। उसने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से टोल टैक्स वसूलने की मांग कर डाली, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।
X पर वायरल हुआ मजेदार पोस्टसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विवेक मुखर्जी नाम के एक यूजर ने नितिन गडकरी को टैग करते हुए लिखा, “माननीय मंत्री जी, ब्यास नदी ने रायसन टोल प्लाजा से बिना टोल दिए धड़ल्ले से गुजर गई। यह तो सरासर गलत है! कृपया BNS की धारा 152 के तहत नदी के खिलाफ कार्रवाई करें और उसे ‘बेहोश’ करवाएं!” इस मजेदार पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। यूजर्स ने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए और हंसी-मजाक का दौर शुरू हो गया।
चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर जाम का आलमDear @nitin_gadkari. Please see Beas River is going through the Raison Toll Plaza near Manali in Himachal Pradesh without paying any use fee. This is unacceptable. Please intiate action against Beas River under Section 152 of BNS for sedation. pic.twitter.com/4ptUY62W03
— Vivek Mukherji (@Bagheera_70) August 27, 2025
चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए जीवनरेखा है, कई जगहों पर पूरी तरह ठप हो गया है। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से सड़क के कई हिस्से बह गए हैं, जिसके चलते यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि ब्यास नदी की तेज धाराओं ने कुल्लू और मनाली के बीच सड़क के कई हिस्सों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। बनाला में हुए एक बड़े भूस्खलन ने हालात को और बिगाड़ दिया, जिसके चलते अधिकारियों को राजमार्ग को पूरी तरह बंद करना पड़ा।
You may also like
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी
मायावती ने आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाया, विश्वनाथ पाल बने यूपी प्रदेश अध्यक्ष, बसपा में बड़े बदलाव
क्या PM मोदी 75 साल की उम्र में होंगे रिटायर, RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान
SHODHA: कन्नड़ ZEE5 ओरिजिनल का आधिकारिक ट्रेलर जारी