बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में डॉक्टर कृतिका एम. रेड्डी की रहस्यमय मौत का पूरा राज खुल गया है. पुलिस ने सोमवार को मृतका के पति और सर्जन डॉ. महेंद्र रेड्डी जी.एस. को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि डॉ. महेंद्र ने अपनी पत्नी को प्रोपोफोल नाम की ताकतवर एनेस्थेटिक दवा देकर उसकी हत्या कर दी थी. अब पत्नी की हत्या का असली कारण भी बाहर आ गया है. आइए, आपको इस पूरे मामले की पूरी कहानी बताते हैं.
महेंद्र और 28 साल की कृतिका की शादी पिछले साल मार्च में हुई थी. डॉक्टर महेंद्र की पत्नी कृतिका एम. रेड्डी भी डॉक्टर ही थीं और वह डर्मेटोलॉजिस्ट थीं. इस साल अप्रैल में अचानक कृतिका की मौत हो गई. वह गैस की बीमारी से परेशान थीं और डॉक्टर महेंद्र ही उनका इलाज कर रहे थे. उस वक्त सबको लगा कि बीमारी ही कृतिका की जान ले ले गई. लेकिन फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट ने इस केस को पूरी तरह उलट दिया.
गैस की बीमारी से जूझ रही थी कृतिकादरअसल, डॉक्टर महेंद्र ने छह महीने पहले अपनी पत्नी को हाई डोज वाले एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर मार डाला था. पत्नी की मौत को नैचुरल डेथ दिखाने के लिए उसने पूरी साजिश रच ली थी. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई. रिपोर्ट में महिला के शरीर में एनेस्थीसिया का निशान मिला. कृतिका गैस की समस्या से लंबे समय से लड़ रही थीं, जिसका इलाज महेंद्र ही कर रहे थे.
कृतिका की बीमारी से था नाराजACP रमेश बनोथ ने बताया कि पति का दावा है कि कृतिका लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रही थी और वह उसका इलाज कर रहा था. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कृतिका की बीमारी से महेंद्र तंग आ चुका था. शादी के थोड़े समय बाद ही महेंद्र को पता चला कि कृतिका कई स्वास्थ्य समस्याओं से घिरी हुई थीं. वह इस बात से गुस्से में था कि कृतिका के परिवार ने ये बातें उससे छिपाईं थीं. यही वजह बनी कि महेंद्र रेड्डी ने कृतिका की जान ले ली.
डॉ. महेंद्र का आपराधिक इतिहासपूछताछ में पता चला कि डॉ. महेंद्र का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से रहा है, उसके खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी जैसे कई केस दर्ज हैं. अब इस मामले में पुलिस ने हत्या की धाराएं भी लगा दी हैं. मृतका डॉक्टर के पिता के कहने पर ही इस केस की दोबारा जांच शुरू हुई थी.
You may also like
शहर के दक्षिण वासियों के लिए बन रहा अस्पताल महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा केंद्र होगा : सांसद
मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का लगातार पड़ रहा चाबुक
आधुनिक भारत के निर्माण में परंपरा, विचार और विज्ञान का संगम आवश्यक : अंकित शुक्ला
बिग बॉस तेलुगू पर विवाद: FIR दर्ज, शो पर उठे सवाल
उज्जैनः महाकाल मंदिर पर बनाए एआई वीडियो की थाने में शिकायत