Next Story
Newszop

शहर में गूंज रहे बप्पा के जयकारे

Send Push

जोधपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर में इन दिनों गणेश महोत्सव के तहत गणपति बप्पा मोरया के जयकारे सुनाई दे रहे है। कई जगहों पर गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 19ई लालसिंह कॉलोनी में स्थापित मौली वाले गणेशजी के पंडाल में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पंडाल की स्थापना भाजपा नेता घनश्याम वैष्णव द्वारा की गई है। यहां आयोजित आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। संध्या आरती में प्रमुख अतिथियों के रूप में पार्षद विक्रम सिंह पंवार, भाजपा नेता जुगल संखला, राजेंद्र शर्मा, नरपत सोनी, सुमित पवार, झूमर पालीवाल, मोहित ओझा, गोपाल ओझा, पार्षदगण सुनीता, विजयलक्ष्मी, हेमलता, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद परिहार, मधु पारीक, पदमा, कोमल, अशोक वैष्णव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। आरती के पश्चात बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण रूप में मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर हर्षवर्धन वैष्णव ने श्रीकृष्ण और कचिशा वैष्णव ने राधा की भूमिका निभाई। झांकी के उपरांत पारंपरिक मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। आयोजन समिति के अनुसार चार सितम्बर को एक शाम गणपति के नाम कार्यक्रम के तहत भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रकाश श्रीमाली द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में महापौर वनिता सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

वहीं भदवासिया स्थित रामनगर में भगवान श्री गणेश का विधि-विधान व पूजा अर्चना के साथ विसर्जन किया। इस दौरान सभी ने भगवान गणेश से मनचाहा आर्शीवाद स्वरूप वर मांगा। समूचा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। अंत में सभी को प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर पूनमचंद सैन, मुरलीधर भाटी, नंदलाल सैन, जितेन्द्र सोलंकी, जितेन्द्र भाटी, मयूरांक, पवन, राकेश, मुकेश, हर्ष, प्रांजल, अथर्व, प्रदीप सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Loving Newspoint? Download the app now