पूर्वी सिंहभूम, 17 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम जिला में पेयजल और स्वच्छता विभाग की प्रगति को लेकर जमशेदपुर स्थित समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी ) अनिकेत सचान की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर बुलाई गई थी. इसमें जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रही योजनाओं की ताजा स्थिति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए.
बैठक में उप विकास आयुक्त ने बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना को आगामी जून माह तक पूर्ण कर पेयजल आपूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही बोड़ाम-पटमदा जलापूर्ति योजना के पाइपलाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाकर एक माह के भीतर पूर्ण करने को कहा. गुड़ाबांदा जलापूर्ति योजना में एक स्थानीय व्यक्ति की ओर से कार्य में की जा रही बाधा पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा रुकावट डाली गई तो संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लगभग 70 गांवों को पेयजल आपूर्ति से जोड़ा जाएगा.
उप विकास आयुक्त ने बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिया. साथ ही ग्राम जल और स्वच्छता समिति के साथ समन्वय बनाकर नियमित जलापूर्ति, उचित रखरखाव और वाटर टैक्स जमा करने को कहा. प्रमाणीकरण में भी तेजी लाने का निर्देश बैठक में डीडीसी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ प्लस गांवों के प्रमाणीकरण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 तक जिले के 1640 गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित है. उप विकास आयुक्त ने ठोस और तरल कचरा प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने पर जोर दिया.
कचरा पृथक्करण शेड का निर्माण
बैठक में कहा गया कि जिले के 46 पंचायतों में प्लास्टिक कचरा पृथक्करण शेड का निर्माण किया गया है, जिन्हें ग्राम जल स्वच्छता समिति के माध्यम से प्रभावी रूप से संचालित करने को कहा गया. साथ ही बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में सोख्ता गड्ढों वाले शौचालयों के निर्माण के लिए जन जागरूकता बढ़ाने पर भी बल दिया गया. पात्र लाभुकों को शौचालय निर्माण के बाद विभाग 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजेगा. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार सहित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी
भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने सप्ताह का समापन 4.5 प्रतिशत से अधिक की मजबूत रिकवरी के साथ किया
शिमला : चोरों ने घर का ताला तोड़ा, कार चुराकर फरार
हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने धोखे से की युवती से शादी.. सच सामने आने पर करने लगा प्रताड़ित, आगे जो हुआ… ⑅
नागौर की एक और शादी बनी चर्चा का विषय, मामा ने अपनी लाडली भांजियों की शादी में भरा ₹10000000 का मायरा