सिरोही. पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने पिंडवाड़ा थाने की सफाई व्यवस्था और मुकदमों की पेंडेंसी पर असंतोष जताते हुए थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत को लाइन हाजिर कर दिया है.
sunday को उदयपुर से जोधपुर जाते समय डीजीपी शर्मा ने पिंडवाड़ा थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मालखाने और थाने परिसर की स्थिति देखी और मुकदमों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की. निरीक्षण में पेंडेंसी सामने आने पर डीजीपी ने नाराजगी जताई और सीआई राजावत को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया.
राजावत की जगह मोरस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह को कार्यभार सौंपा गया है. सिरोही एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि डीजीपी शर्मा ने थाने का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
You may also like
किसानों को समय से मिले बिजली और खाद : संजय गंगवार
गलती से भी किन्नरों को ना` दान करें ये चीज़ें वरना सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना
20 सालों की कोशिश कुछ यूं` रंग लाई एक झटके में शख्स पा गया 40 लाख से अधिक की रकम
ये हैं भारत के 7 आश्रम` जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी
रात को सोने से पहले खा` लें लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन