Next Story
Newszop

राजगढ़ः घुडदौड़ प्रतियोगिता का अनूठा आयोजन, 23 घोड़ा-घोड़ियों ने लिया हिस्सा

Send Push

राजगढ़, 25 मई . ब्यावरा नगर के समीपस्थ ग्राम बरखेड़ा में रविवार को घुड़दौड़ प्रतियोगिता का अनूठा आयोजन किया गया,जिसमें 23 घोड़ा-घोड़ियों ने हिस्सा लिया.आयोजन के लिए गांव में 20 बीघा जमीन पर विशेष ट्रेक बनाया गया. कार्यक्रम में घोड़ा-घोड़ियों के लिए नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें घोड़ा-घोड़ियों ने फिल्मी गानों की धुन पर नृत्य किया. बरखेड़ा में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता में राजेश यादव की घोड़ी सपना ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं दूसरे स्थान पर बारवां गांव के राजेश दांगी का घोड़ा बादल रहा. विजेता सपना घोड़ी के मालिक को होकमसिंह यादव की ओर से 11 हजार रुपए का पुरुष्कार दिया गया वहीं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बादल घोड़े के मालिक को कुलदीप यादव की ओर से 5100 रुपए का पुरुष्कार प्रदान किया गया.वहीं नृत्य प्रतियोगिता के विजेता को पूर्व सरपंच जगदीश यादव की ओर 5100 रुपए का पुरुष्कार दिया गया. इस अनुठी प्रतियोगिता को आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंचे.

—————

/ मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now