-बाइक सीज, वीडियो पोस्ट करवाई डिलीट, युवक ने मांगी माफीहरिद्वार, 10 मई . खतरनाक बाइक स्टंट कर सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश में लगे एक युवक को बहादराबाद पुलिस ने पकड़ लिया और उसकी मोटरसाइकिल को मौके पर ही सीज कर लिया. साथ ही, पुलिस ने आरोपित से उसका वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट भी करवाया.जानकारी के मुताबिक थाना बहादराबाद पुलिस को स्थानीय नागरिकों ने ग्राम बढ़ेरी राजपूतान निवासी एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल को खतरनाक रूप से मॉडिफाई कर स्टंटबाजी करने की शिकायत की. युवक ने स्टंटबाजी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी फेमस होने के लिए उसे अपलोड कर दी.सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्टंटबाज शाहरुख पुत्र फुरकान निवासी ग्राम बढ़ेरी राजपूतान, बहादराबाद, हरिद्वार को एक बिना नंबर प्लेट की हीविली मॉडिफाईड मोटरसाइकिल यूके 08 बीसी 7489 के साथ पकड़ा लिया.पुलिस ने मोटरसाइकिल को मौके पर सीज किया तथा सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की वीडियो पोस्ट डिलीट करवाई. पूछताछ में शाहरुख ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी मागी गई.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
मेरी हिम्मत है मां, उन्होंने कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया : संदीपा धर
इलैयाराजा राष्ट्रीय रक्षा कोष में संगीत कार्यक्रम की फीस और एक महीने का वेतन देंगे
सेना की बहादुरी और साहस को सैफ अली ने किया सलाम, सोनाली बेंद्रे बोलीं- 'सशस्त्र बलों पर गर्व है'
लहसुन के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ और सेवन के तरीके