जयपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran). उदयपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोगुन्दा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ₹1.25 करोड़ मूल्य के 496.89 किलोग्राम डोडा चूरा से भरी एक इनोवा क्रिस्टा कार जब्त की है. इस कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस पर 7 से 8 राउंड फायर भी किए.
यह मुठभेड़ ईसवाल-कुम्भलगढ़ रोड पर अमरचंदीया तालाब के पास हुई, जहां पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. जिला Superintendent of Police योगेश गोयल के निर्देश पर यह कार्रवाई अतिरिक्त Superintendent of Police गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में, तथा थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में की गई.
फिल्मी अंदाज में पीछा और फायरिंगनाकाबंदी के दौरान लोसिंग की ओर से दो इनोवा कारें तेज रफ्तार से आती दिखाई दीं. पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालकों ने गाड़ियां नहीं रोकीं. कांस्टेबल योगेन्द्र सैन ने बहादुरी दिखाते हुए टायर ब्रेकर स्टिक डाली, जिससे एक इनोवा क्रिस्टा के आगे के टायर फट गए.
टायर फटने के बावजूद तस्करों ने कार नहीं रोकी और हाईवे पर कुम्भलगढ़ की ओर भाग निकले. पीछा करने पर खलासी साइड से एक बदमाश ने पुलिस वाहन पर 7-8 राउंड फायर किए. जवाब में पुलिस ने भी टायरों पर फायरिंग की.
एक इनोवा कार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकली, जबकि टायर फट चुकी इनोवा क्रिस्टा को पुलिस ने कठार गांव के पास घेर लिया. हालांकि, चालक और साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए.
₹1.25 करोड़ का डोडा चूरा बरामदकार की तलाशी में 25 प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिनका कुल वजन 496.89 किलोग्राम था. यह सभी कट्टे अवैध अफीम डोडा चूरा से भरे थे, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹1.25 करोड़ है.
वाहन से Gujarat और Rajasthan की अलग-अलग नंबर प्लेटें भी मिलीं, जो इसके अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क की ओर संकेत करती हैं.
पुलिस ने मादक पदार्थ और वाहन जब्त कर लिए हैं तथा फरार तस्करों की तलाश में सघन अभियान शुरू किया है. यह कार्रवाई एक महीने में दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है.
You may also like
हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के दो सितंबर के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से किया इनकार
निठारी सीरियल हत्या के एक मामले में दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका पर फैसला सुरक्षित
नक्सल आंदोलन में बड़ा मोड़: माड़ डिवीजन कमेटी ने किया हथियार डालने का ऐलान, 15 अक्टूबर तक शांति प्रक्रिया में शामिल होंगे नक्सली
सुरक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हिंदुस्तान जिंक के ज़ावर ग्रुप ऑफ माइन्स में कार्यशाला आयोजित की गई
ट्रंप के ग़ज़ा प्लान पर इसराइली मीडिया की प्रतिक्रिया, 'ट्रंप जो कहेंगे उसे नेतन्याहू को मानना ही पड़ेगा'