दक्षिण दिनाजपुर, 20 अप्रैल . एटीएम मशीन पर सेलोटेप लगाकर धोखाधड़ी का प्रयास करने वाले एक जालसाज को रंगे हाथों पकड़ गया है. इस घटना से रविवार दोपहर बालुरघाट शहर के शिबाताली इलाके में हड़कंप मच गया. गिरफ्तार जालसाज का नाम जाहिद खान (35) है. वह बिहार के निवासी है.
स्थानीय निवासी और एटीएम कर्मचारी ने बाद में जालसाज को बालुरघाट पुलिस थाने के हवाले कर दिया. बालुरघाट थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, हर दिन बालुरघाट से एटीएम धोखाधड़ी के मामले आते रहते है. आज भी जालसाज एटीएम मशीनों पर सेलोटेप लगाकर छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा. था. ताकि कई ग्राहक एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाए. इस बीच, धोखाधड़ी के प्रयास करते जालसाज को एटीएम कर्मचारी ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद घटना स्थानीय लोगों के कानों तक खबर पहुंचते ही मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि घटना के बाद आरोपित जालसाज को भीड़ की पिटाई कर दी. बाद में बालुरघाट थाने की पुलिस को जालसाज को सौंप दिया गया.
/ सचिन कुमार
You may also like
रीवाः बाइक को टक्कर मारकर तेज रफ्तार बस पलटी, दो लोगों की मौत, पांच घायल
राममनोहर लोहिया पार्क में मिला दुर्लभ व अच्छी प्रजाति के चमगादड़ों का बसेरा,जीडीए करेगा संरक्षण
मिलावटी शराब का कहर, दो बुजुर्गों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
प्रदेश में फार्मा क्षेत्र को मिलेगी नई उड़ान, ललितपुर में बनेगा अत्याधुनिक फार्मा पार्क : सीएम