Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ः बीजापुर जिले के 38 नक्सलियाें ने तेलंगाना पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

Send Push

बीजापुर, 9 मई . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के 38 सदस्यों ने शुक्रवार को पड़ाेसी राज्य तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पित 38 नक्सलियों में सभी बीजापुर जिले निवासी हैं, जिसमें नक्सलियाें के मिलिशिया सदस्य 16, वीसीएम 7, केएएमएस सदस्य 6, सीएनएम 3 और जीआरडी 4 कैडर के नक्सली शामिल हैं. यह जानकारी तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम की पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

तेलंगाना पुलिस का कहना है कि तेलंगाना सरकार द्वारा आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सदस्यों को दी जा रही पुनर्वास सुविधाओं से आकर्षित होकर यहां आत्मसमर्पण करना पसंद कर रहे हैं. वर्ष 2025 में अब तक नक्सलियाें के विभिन्न कैडरों में काम करने वाले कुल 265 नक्सलियाें ने कोठागुडेम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, जिसमें डीवीसीएम-01, एसीएम-11, पीएम-29, मिलिशिया सदस्य-92, आरपीसी समिति सदस्य-33, डीएकेएमएस-केएमएसएस-47, सीएनएम सदस्य-30 और जीआरडी-22. कैडर के नक्सली शामिल हैं.

भद्राद्री कोठागुडेम पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियाें में 1. सोडी जोगा उर्फ मनोज निवासी ग्राम गोमुगुड़ा, थानापामेड़ जिला बीजापुर, पद- जिला, छग पार्टी सदस्य, दक्षिण बस्तर डीवीसी की 9वीं प्लाटून, 2. नुपा पोज्जा, निवासी ग्राम गोमुगुड़ा, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद-पार्टी सदस्य, पीएलजीए प्रथम बटालियन, 3. मड़कम हड़मा, निवासी ग्राम अमपुरम, जिला बीजापुर, पद-जारापल्ली आरपीसी के मिलिशिया सदस्य 4. मड़कम हिड़मा, निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी सदस्य 5. सोयम वागा पिता कोसा निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर., पद- जारापल्ली आरपीसी के समिति सदस्य, 6. सुन्नम अशोक निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर., पद- जारापल्ली आरपीसी जीआरडी सदस्य, 7. सुन्नम गणेश, निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 8. माड़वी मुकरम निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी समिति सदस्य, 9. माड़वी गंगा निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 10. मड़कम मंगडु निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, 11. कमलू दुनेश निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद-जारापल्ली आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, 12. माड़वी मुया निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद-जारापल्ली आरपीसी जीआरडी सदस्य, 13. कोवासी आयता निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद-जारापल्ली आरपीसी समिति सदस्य, 14. मड़कम लखमा निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 15. सोढ़ी मुदा निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 16. कट्टम रमेश निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर , पद- जारापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 17. कलमू देवेन्द्र निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी जीआरडी सदस्य, 18. पायम सतीश निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी के मिलिशिया सदस्य,19. माडवी देवे निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य, 20. सोढ़ी मासे निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 21. सोयम सोनी निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 22. सोयम हाड़म निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 23. सोढ़ी पांडु निवासी ग्राम अमपुरम, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- जारापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 24. पोडि़यम लाखा निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- एरापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 25. कलमु देवा निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- एरापल्ली आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, 26. पोडियाम माडा निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- एरापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 27. कलमू गंगी निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- एरापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 28. गोंचेरानाे उनिवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- एर्रापल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 29. कट्टम रामू निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- एरापल्ली आरपीसी जीआरडी सदस्य, 30. पोडि़यम भरत पति देवा निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद-एर्रापल्ली आरपीसी केएमएस सदस्य, 31. पोडियाम साेलमु पति लक्का निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- एएरापल्ली आरपीसी केएमएस सदस्य, 32. मड़कम हुंगी निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर., पद- एरापल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य, 33. कलमु देवा निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- एरापल्ली आरपीसी के मिलिशिया सदस्य, 34. मदकम मल्ला निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर., पद-एर्रापल्ली आरपीसी समिति सदस्य, 35. कलमु दुला निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर , पद-एरापल्ली आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, 36. मदकम देवा निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- एरापल्ली आरपीसी समिति सदस्य, 37. हेमला रमेश निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद-एर्रापल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य, 38. मावड़ी मुका निवासी ग्राम रेसापल्ली, थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पद- एरापल्ली आरपीसी समिति सदस्य ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

—————

/ राकेश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now