जगदलपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के थाना नगरनार पुलिस ने धनपुंजी फारेस्ट नाका से सात किलो गांजा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई उपरांत आज रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पीठ्ठू बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर मलकानगिरी उडीसा राज्य से छग जगदलपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार कर रहा है। सूचना पर हमराह पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंचकर मुखबिर के बताये हुलिये के एक व्यक्ति बस का इंतजार करते मिला। जिसे घेराबंदी कर पकडे़ पूछताछ करने पर अपना नाम हरीराम केंवट (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम भमराहा पोस्ट बिजौरी तहसील मानपुर थाना मानपुर जिला उमरिया (मध्यप्रदेश) का रहने वाला बताया। आरोपित के कब्जे से काला रंग के पीठ्ठू बैग की जांच करने पर तीन पैकेट सैलोटेप से लिपटा हुआ कुल वजन 7.006 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जब्त किया गया। आरोपित का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से एक आरोपित को गिरफ्तार कर मौके पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई उपरांत आज रविवार काे न्यायिक रिमांड पर रवाना किया गया। संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह, सउनि जदुराम बघेल, प्रधान आरक्षक धरम कश्यप, आरक्षक दशरू नाग ,सैनिक राजकुमार का योगदान रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
बांग्लादेश: डेंगू से तीन और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हुई
महाराष्ट्र : वायरल वीडियो मामले में आरोपी असलम कुरैशी सहित तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी
वीरेंद्र सचदेवा ने बाढ़ राहत कार्य में शामिल न होने पर केजरीवाल और आतिशी पर सवाल उठाए
क्या आप ट्रेन` के पीछे लिखे इस 'X के अर्थ को जानते हैं
राज्यस्तरीय शालेय भारोत्तोलन एवं फेंसिंग प्रतियोगिता का समापन