Prayagraj, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित फाफामऊ पुलिस टीम ने गंगा विहार कालोनी स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में छापा मारकर शुक्रवार को विभिन्न कम्पनियों के कूटरचित रैपर व पैक शुदा नकली देशी घी, तेल नमक, टूथपेस्ट आदि लगभग 30 लाख रुपये का सामान बरामद किया. पुलिस टीम ने एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फाफामऊ के ही पुरानी गली निवासी पंकज केसरवानी पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके खिलाफ फाफामऊ थाने में धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2),274 Indian न्याय संहिता व 63/65 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया है. इसके साथ ही उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
गिरफ्तार पंकज केसरवानी से की गई पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि पंकज केसरवानी तथा गोपाल चन्द्र केसरवानी व मुकेश चंद्र केसरवानी पुत्रगण रामबाबू निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट Prayagraj मिलकर ब्रांडेड कम्पनी के रैपर का इस्तेमाल कर उसमें नकली, सस्ता व मिलावटी सामान एवं माल मिलाकर जनता को भ्रम में डालकर अधिक दामों में बेचकर भारी मुनाफा अर्जित करते थे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

आज गाबा में आर-पार की जंग, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज हराने का मौका, जानें इस मुकाबले में कैसी होगी पिच

What Is Atal Canteen Scheme Of Delhi In Hindi: क्या है अटल कैंटीन और यहां कितने में मिलेगा भोजन?, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार इस तारीख से शुरू करेगी योजना

400 कैमरे खंगाले, 500 गाड़ियों पर नजर, नोएडा में सिर कटी लाश का फिर भी नहीं लगा सुराग, 7 टीमें और लगीं

क्या है AMSS सिस्टम, कैसे करता है काम? जाने किन तकनीकी खराबियों से हजारों उड़ानें हुईं देरी का शिकार?

सीज वाहनों के लिए बनेगा नया यार्ड, परिवहन विभाग को मिलेगी बड़ी राहत




