नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हॉकी इंडिया ने बुधवार को आगामी हीरो पुरुष एशिया कप 2025 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी। यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के नवनिर्मित राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह प्रतियोगिता बेल्जियम-नीदरलैंड्स में होने वाले एफआईएच हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफायर है। भारत को पूल-ए में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 29 अगस्त को चीन के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद 31 अगस्त को जापान और 1 सितंबर को कजाखस्तान से भिड़ेगी।
अनुभवी ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का मजबूत संतुलन नजर आता है। गोलकीपिंग की जिम्मेदारी कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा पर होगी। रक्षा पंक्ति में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अमित रोहिदास के साथ जर्मनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और जुगराज सिंह शामिल होंगे।
मिडफील्ड की कमान मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल और हार्दिक सिंह संभालेंगे। आक्रमण पंक्ति में मंदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह विपक्षी डिफेंस के लिए चुनौती पेश करेंगे। नीलम संजीव ज़ेस और सेल्वम कार्ती को वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह दी गई है।
टीम चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, “हमने एक अनुभवी टीम चुनी है, जो दबाव की परिस्थितियों में प्रदर्शन करने का अनुभव रखती है। एशिया कप हमारे लिए अहम है क्योंकि विश्व कप क्वालिफिकेशन दांव पर है। इसीलिए हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी जिनमें धैर्य, लचीलापन और जीत का जज्बा हो। मुझे इस टीम के संतुलन और गुणवत्ता से बेहद खुशी है। हर विभाग—रक्षा, मिडफील्ड और आक्रमण—में हमारे पास नेता मौजूद हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत होगी।”
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम:
गोलकीपर-कृष्ण बी.पाठक, सूरज करकेरा।
डिफेंडर्स- सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह।
मिडफील्डर- राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद।
फारवर्ड- मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह।
अल्टरनेट एथलीट- नीलम संजीप, सेल्वम कार्थी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
अनेक रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ा भी जवानˈ हो जाता है पोस्ट शेयर करना ना भूले
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खतˈ पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 2 दिन में 16% बढ़ा, सब्सिडियरी कंपनी का अमेरिकी मार्केट में लिस्टिंग इसकी बड़ी वजह!
लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की कीमत और डिजाइन लीक, यूजर्स में बढ़ी एक्साइटमेंट!