– करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने किया मनोनीत
मुरादाबाद, 20 अप्रैल . मुरादाबाद निवासी ठाकुर चेतन सिंह राणा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के द्वारा मनोनयन पत्र के अनुसार श्री राणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. सेना के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सहमति पर यह जिम्मेदारी ठाकुर चेतन सिंह राणा को सौंपी गई है.
इस अवसर पर करणी सेना पश्चिम उप्र के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर चेतन सिंह राणा ने कहा कि मैं संगठन को विस्तार देने के लिए तन मन से काम करूंगा. प्रत्येक हिंदू के लिए सदैव खड़ा रहूंगा, बहन बेटियों के मान सम्मान की रक्षा की जाएगी, गौ रक्षा, मठ मंदिरों की रक्षा, पुजारियों की रक्षा पर पहले काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि करणी सेना सरकार के द्वारा सदन में पास किए गए वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन का समर्थन करती है. साथ ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान का करणी सेना लगातार विरोध करेगी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
धोखे से महंगी कारों को किराये पर ले जाकर खुर्द-बुर्द करने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार
बीकानेर में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना
आर्मी ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला
जनसभा स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाकर पीएम की हर एक बात आम आदमी तक पहुंचाई जाए : सीएम
बायोलॉजिकल पार्क में आग, लोग जान बचाकर भागे