पश्चिम मेदिनीपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . खड़गपुर-बालेश्वर मार्ग की 16 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर sunday दोपहर 1:30 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ. दांतन के बामुन पुकुर इलाके में दांतन की ओर से बेल्दा जा रही एक प्राइवेट गाड़ी ने मोटरसाइकिल चालक शिव शंकर माईती (दोयास्ती) को टक्कर मार दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल चालक राष्ट्रीय सड़क पर प्रवेश कर रहा था, तभी बेल्दा की ओर जा रही प्राइवेट गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराकर सड़क से नीचे गिर गई. हादसे में मोटरसाइकिल चालक के पैर में गंभीर चोटें आई हैं.
घायल को तत्काल दांतन ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए बड़े अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. गाड़ी के मालिक बेल्दा निवासी चिकित्सक हैं, जो ओड़िशा से लौट रहे थे.
सूचना मिलते ही दांतन थाना की पुलिस और राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल और वाहनों को सुरक्षित स्थान पर लाया और दुर्घटना स्थल से यातायात को सुचारू बनाया. हादसे के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय सड़क पर वाहन आवाजाही बाधित रही.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा मुख्य रूप से सड़क पर तेज रफ्तार और असावधानी के कारण हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
बवासीर में रामबाण हैं ये 5 घरेलू चीज़ें,` आज से ही करें सेवन
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छर` चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
साल 2014 के बाद से आरटीआई अधिनियम लगातार हुआ कमजोर: केशव महतो कमलेश
चामराजनगर गणपति विसर्जन: सुरक्षा चाक-चौबंद, 709 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से रखी जा रही नजर
'क्या कहना' की यादों में खोईं नवनीत निशान, बोलीं- कुंदन शाह संग काम करना सपना था