पलवल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसपी वरुण सिंगला के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। मुख्य मार्गों से लेकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों तक नाकाबंदी की गई है और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन जांच चल रही है।
थाना पुलिस और क्राइम यूनिट की टीमों ने होटल, धर्मशाला, बाजार, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में सर्च अभियान चलाया। यात्रियों के सामान की जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ हुई। रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।
मोबाइल फोन रिटेल दुकानदारों को ग्राहकों का पूरा विवरण दर्ज करने और पुराने वाहन विक्रेताओं को खरीदार की पहचान व पते की पुष्टि करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इससे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी। एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। बिना नंबर वाले वाहनों की निरंतर जांच हो रही है। उन्होंने अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के होटल, ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन में ठहरने की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
एसपी ने चेतावनी दी कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मिली किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं, क्योंकि उसमें विस्फोटक सामग्री हो सकती है। उन्होंने कहा— आपकी एक सूचना बड़ी घटना को टाल सकती है। आपकी सतर्कता हमारी ताकत है। स्वतंत्रता दिवस को गरिमापूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाना हम सबका कर्तव्य है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा कामˈ सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाकˈ बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
युवती को परेशान करने वाले युवक की पिटाई, पहचान में आया असली नाम
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी गईˈ वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के येˈ दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर