भोपाल, 25 मई . राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके में रविवार सुबह करंट लगने से एक दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि घटना के समय बच्ची घर में खेल रही थी और अचानक उसने लोहे का कूलर छू लिया, जिससे करंट लगते ही वह बेहोश हो गई. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार यह मामला भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके का है. वाजपेयी नगर में रहने वाले हामिद नगर निगम में सफाईकर्मी हैं. उनकी दो साल की बेटी अजरा रविवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. पिता हामिद ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर नहीं थे. उनकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि बच्ची को कूलर से करंट लग गया है. हामिद ने बताया कि मैं तुरंत घर पहुंचा और बच्ची को लेकर हम अस्पताल भागे, लेकिन तब तक वह बेसुध हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची घर में खेल रही थी, इसी दौरान उसने लोहे का कूलर छू लिया. करंट लगते ही वह बेहोश हो गई.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. शाहजहानाबाद थाना प्रभारी यूपी चौहान ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. उन्होंने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी, हालांकि परिजन करंट लगने की बात कह रहे हैं. मामले की जांच जारी है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
आरजेडी में सियासी भूचाल: लालू का कड़ा फैसला, तेजप्रताप 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, परिवार से भी हुए बेदखल
मिस वर्ल्ड संगठन के खिलाफ मिस इंग्लैंड के आरोपाें की राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश
पहलगाम में मारे गए कर्नाटक के लोगों के परिजनों को असम सरकार की मदद: मंत्री विमल बोरा
मालीगांव में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न
राजगढ़ः घुडदौड़ प्रतियोगिता का अनूठा आयोजन, 23 घोड़ा-घोड़ियों ने लिया हिस्सा