Prayagraj, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में सराय इनायत थाना पुलिस ने धरौली गांव के पास बने मनीष होटल में चल रही
जुआरियाें की फड़ काे मंगलवार को छापेमारी कर पकड़ा है. माैके से पुलिस ने 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से कुल 75 हजार 840 रूपये व 52 ताश के पत्तों की 8 गड्डियां बरामद की है.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बुधवार काे बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सराय इनायत थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव निवासी लालेश्वर बिन्द, सराय लाहुरपुर गांव निवासी शमीम खान, लालजी बिन्द, विमल सिंह, रोहित केसरी, अर्पित Indian ा निवासी ग्राम सोनी, मनीष केसरवानी, ठाकुर निषाद, विपिन सिंह, कारेलाल सिंह, जगदीश द्विवेदी, कौशलेश साहू, सूर्यभान यादव, अवधेश कुमार केसरवानी, ज्ञान सिंह, बैजनाथ बिन्द, भूपेन्द्र कुमार, संग्राम सोनकर, दयाराम बिन्द, विकास यादव हैं. पुलिस काे माैके से जुए की फड़ से 52,720 रूपये, जामा तलाशी में 23,120 रूपये मिलाकर कुल 75,840 रूपये एवं कई ताश की गड्डी तथा 19 मोबाइल फोन बरामद किया हैं.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने सभी के खिलाफ सराय इनायत थाने में गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर 362/25 धारा-3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बुधवार काे सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

Diwali 2025: इस साल दिवाली में सोना-चांदी ही नहीं ETF में भी खूब हुआ निवेश, इस म्यूचुअल फंड का रहा दबदबा

जल गंगा संवर्धन अभियान रंग लाया, देपालपुर की ऐतिहासिक सूरजकु़ंड बावड़ी हुई पुनर्जीवित

पीएम मोदी के पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं, सिर्फ चुनावी रैलियों के लिए आते हैं : मीसा भारती

Kolkata Horror: 15 साल की OPD मरीज से गंदी बात, कोलकाता के चर्चित SSKM अस्पताल के टॉयलेट में पूर्व कर्मचारी ने की दरिंदगी

सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे पुलिस की फाइलें` बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद




