 
 
रांची, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 127वें संस्करण को Jharkhand की राजधानी रांची समेत राज्य के तमाम जिलों में Indian जनता पार्टी (भाजपा) के लाखों कार्यकर्ताओं ने sunday को बूथ स्तर पर सुना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस कार्यक्रम को रांची में सुना और खूब सराहना की.
बाबूलाल मरांडी ने रांची बड़ा तालाब के छठ घाट पर कार्यक्रम को सुना, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू ने घाटशिला में कार्यक्रम को सुना. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम एक गैर राजनीतिक संबोधन है, जिसमें भारत की संस्कृति, प्रकृति, राष्ट्रभक्ति और प्रगति की बातें समाहित रहती हैं.
मरांडी ने कहा कि आज का संबोधन भी जानकारियों से परिपूर्ण और जनता को प्रेरित करने वाला था. प्रधानमंत्री का प्रत्येक माह यह विशेष संबोधन देश और दुनियां में हो रहे बदलावों, भारत की सांस्कृतिक विरासतों और युवा वर्ग की ओर से किए जा रहे नए-नए खोजों से जनता को परिचित कराता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के एपिसोड में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती (जिसे जनजाति गौरव दिवस घोषित किया गया है) कि चर्चा देश की नई पीढ़ी को अपने महापुरुषों से जोड़ती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना के 150 वर्ष और आजादी के आंदोलन में उसका योगदान देश की युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का संचार करेगा.
Jharkhand भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम में संबोधन केवल संबोधन नहीं, बल्कि देश की 140 करोड़ जनता के लिए मंत्र है. यह प्रत्येक नागरिक को भारत और Indian ता से जोड़ता है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
 - चुनाव आयोग का बड़ा कदम: बांग्लादेशी घुसपैठ के आरोपों के बीच झारखंड में भी SIR की अटकलें
 - तान्या मित्तल ने पोटाश गन लेकर मारा स्टाइल, दनादन चलाने के बाद सुन्न पड़ गए उनके कान, FIR की हो रही है मांग
 - राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने किए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
 - नवीन कार्यों से शहर के विकास को मिलेगी नई गति: शेखावत
 - अगले महीने 18 ट्रिप जयपुर नहीं जाएगी रानीखेत एक्सप्रेस





