अगली ख़बर
Newszop

नम आंखों से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई

Send Push

image

image

रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी रांची में शुक्रवार को प्रमुख पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न जल स्रोतों में किया गया.

भक्तों ने मौके पर मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी और अगले वर्ष जल्द आने की प्रार्थना की. इस दौरान श्रद्धालुओं पूरे रास्ते भर मां दुर्गा का जयकारा लगाते हुए डैम और तालाब तक पहुंचे और प्रतिमा का विधिवत पूजा-अर्चना कर विसर्जन किया. इसके पूर्व महिलाओं ने श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा का खोईछा भरा और सिंदुर लगाकर स्‍वयं भी अपनी मांग में सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से अखंड सौभाग्य की कामना की.

इस दौरान राजधानी रांची के जिन प्रमुख पूजा पंडालों के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. उनमें मेन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, बांधगाडी दुर्गा पूजा समि‍ति, जिला स्कूल स्थित रामलला दुर्गा पूजा समिति, बकरी बाजार के नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति, हरमू रोड स्थित मारवाडी भवन के सत्य

अमरलोक, रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग, हरमू बाजार स्थित पंच मदिर दुर्गा पूजा समिति, अरगोडा दुर्गा पूजा समिति, हटिया स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सहित अन्य शामिल है.

वहीं प्रतिमा विसर्जन के दौरान जलागारों में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें