Next Story
Newszop

बंगाल प्रो टी20 सीजन 2: सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स के मेंटोर बने रिद्धिमान साहा

Send Push

कोलकाता, 23 मई . भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा को जून 2025 में होने वाले बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सीजन में सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स का मेंटोर नियुक्त किया गया है.

40 टेस्ट, 9 वनडे और 255 टी20 मैचों का अनुभव रखने वाले साहा पुरुष और महिला दोनों टीमों का मार्गदर्शन करेंगे. उनके अनुभव और संयोजन से टीम को सीजन 2 में निश्चित तौर पर आगे बढ़ने में मदद मिलने वाली है.

सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से जुड़ने पर साहा ने एक बयान में कहा, “सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स के साथ मेंटोर के रूप में जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैने अपने करियर के दौरान जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे खिलाड़ियों के साथ साझा करने और उन्हें इतने बड़े मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं.”

सर्वोटेक स्पोर्ट्स के डायरेक्टर ऋषभ भाटिया ने कहा, “साहा की तकनीकी समझ और नेतृत्व हमारे फ्रैंचाइज़ी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है. उनका क्रिकेट के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता हमारे लिए सीजन 2 की दृष्टि से पूरी तरह मेल खाती है. स्ट्राइकर्स परिवार से उनका जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है.”

गौरतलब हो कि सर्वोटेक ने इसी महीने की शुरुआत में महिला खिलाड़ियों की ड्राफ्टिंग की गई थी, जिसमें महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुकी भारतीय क्रिकेटर प्रियंका बाला को मार्की खिलाड़ी के रूप में बरकरार रखा गया है.

बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे संस्करण में कुल 188 महिला खिलाड़ियों के पूल से 128 खिलाड़ियों का ड्राफ्ट में चयन हुआ है, जिसमें सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने एक संतुलित और मजबूत टीम बनाई है. उत्तर बंगाल के गौरव को समर्पित सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और कालिम्पोंग जिलों का प्रतिनिधित्व करती है. पहले सीजन में मजबूत नींव रखने वाली यह टीम इस साल और बेहतर प्रदर्शन करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी.

महिला टीम:

प्रियंका बाला (मार्की खिलाड़ी), स्नेहा गुप्ता, तिथि दास, झुम्पा रॉय, रत्ना बर्मन, अनन्या हालदार, मौली मंडल, अनिंदिता नाथ, स्वास्तिका कुंडू, पूजा अधिकारी, सुमना मंडल, सुप्रिथा सरकार, स्निग्धा बाग, नाफिसा यास्मिन, ऋतु गायेन, सौमी रॉय

——————-

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now