नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद कई बैठकों के बाद प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने उप-राष्ट्रपति पद पर जीत हासिल करने के लिए सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी।
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, किरेन रिजिजू, अर्जुनराम मेघवाल, राम मोहन नायडू और संजय झा भी प्रल्हाद जोशी के घर सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।
एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन ने संसद के दोनों सदनों के सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल में 452 वोट हासिल किए। विपक्षी दल के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
इस जीत के साथ, राधाकृष्णन तमिलनाडु से यह पद संभालने वाले तीसरे नेता बन गए। 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद मंगलवार को इस पद के लिए चुनाव कराया गया।
———————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
AUS vs IND: सिर्फ 12.2 ओवर में टीम इंडिया ने जीता दूसरा यूथ टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर किया क्लीन स्वीप
बगहा-बेतिया सडक पर भयंकर हादासा, चार बार पलटी कार, अंदर बैठे लोग...देखें वायरल वीडियो
Chatgpt से 13 साल के बच्चे ने पूछ लिया ऐसा सवाल, कि पुलिस पहुंच गई स्कूल और कर लिया गिरफ्तार
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का दावा-बिहार में बनेगी तेजस्वी यादव की सरकार
जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत, दो घायल