मुंबई, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . अहिल्यानगर जिले में कोटला इलाके में Monday को विवादित रंगोली को लेकर प्रदर्शन और इसके बाद हुए लाठीचार्ज के बाद यहां पुलिस ने लॉन्ग मार्च किया. कोतवाली पुलिस स्टेशन की टीम ने विवादित रंगोली के आरोपित को गिरफ्तार करने बाद भी प्रदर्शन करने और पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में एक विशेष समाज के 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में ६० पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, सभी का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है.
अहिल्यानगर के Superintendent of Police सोमनाथ घार्गे ने Monday को बताया कि विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम और पथराव के सिलसिले में कम से कम 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घार्गे ने कहा, हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल प्रयोग किया. पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है. नागरिकों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए और न ही उन्हें फैलाना चाहिए.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह घटना sunday रात सडक़ किनारे विवादित लिखी रंगोली की एक सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के कुछ घंटों बाद हुई. एक विशेष समाज के लोगों ने Monday सुबह उस जगह पर विरोध प्रदर्शन और रास्ता रोको (सड़क जाम) किया, जहां विवादित रंगोली लिखी गई थी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिससे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अबतक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मामले की गहन छानबीन जारी है.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अधिकारी इस बात का पता लगाएंगे कि क्या आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले राज्य में सामाजिक शांति भंग करने और समाज का ध्रुवीकरण करने की कोई साजिश रची जा रही है. Chief Minister ने कहा, हर कोई अपने धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन किसी को भी ध्रुवीकरण में शामिल नहीं होना चाहिए.
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
नवरात्रि आयोजकों पर जीएसटी विभाग का छापा, सूरत और अहमदाबाद में हड़कंप
मौलानाओं ने भड़काकर कराई बरेली हिंसा, बहकावे में न आए कोई: दानिश आजाद अंसारी
यादों में 'सुल्तान' : गीतकार मजरूह के शब्दों में गीत के साथ जज्बात भी… (लीड-1)
राहुल गांधी बताएं मुंबई हमले में अमेरिका का दबाव था या नहीं : संजय निरुपम
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हम एक भी टूर्नामेंट नहीं हारे : सैयद किरमानी