गुमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बसिया थाना क्षेत्र से विगत दो माह में गुम हुए पांच मोबाइल को बसिया पुलिस ने सीईआईआर ऐप के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर बरामद कर वापस मंगलवार को पीड़ित पांच उपभोक्ताओं को वापस लौटा लिया.
जानकारी के अनुसार होलिका कुमारी बसिया का मोबाइल कोनबीर जाने के क्रम में रास्ते मे गिर गया था. वहीं अनीश लकड़ा ग्राम सोलंगबिरा का मोबाइल भी अपने घर से गुम हो गया था, जबकि सुनीता कुमारी मोरेंग रायकेरा का मोबाइक प्रखंड परिसर से एवं वर्षा गुप्ता बसिया का मोबाइल कोनबीर बाजार से चोरी हाे गई थी. सभी ने इस संबंध में बसिया थाना में सन्हा दर्ज कराया था.
थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से आईएमईआई नंबर के सहारे मोबाइल को ट्रेस कर मोबाइल को बरामद करते हुए पांचों उपभोक्ताओं को दे दिया गया.
मोबाईल मिलने के बाद सभी लोगों ने थाना प्रभारी के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं बसिया पुलिस की ओर से की गई. इस सराहनीय कार्य को क्षेत्र के लोगों ने भी सराहा.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
EPFO पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी: 2,500 तक हो सकती है मासिक पेंशन, पेंशनर्स को राहत!
उज्जैन महाकुंभ हैकाथॉन-2025 का दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले आज से भोपाल में
मप्र में लौटने लगा मानसून, अब भारी बारिश का दौर खत्म, तीन दिन दक्षिणी हिस्से में होगी हल्की बूंदाबांदी
Surya Ghar Yojana- क्या आप सूर्य घर योजना में करना चाहते हैं अप्लाई, जानिए इसका प्रोसेस
सावधान! कहीं आप तो नहीं दे रहे अपने बच्चों को ये Cough Syrup, लग गया Ban