रांची, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केशव कृपा छाया फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी चार नवंबर को भक्तों का एक जत्था खाटू श्याम धाम की पवित्र यात्रा पर रवाना होगा. यह यात्रा भक्ति, श्रद्धा और समर्पण के भाव के साथ नौ नवंबर तक चलेगी. यह जानकारी फाउंडेशन की सदस्य मीरा अग्रवाल ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान भक्त सालासर, झुंझुनू, चुलकाना धाम और गुन्नौर गुप्ति धाम के भी दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य भक्तों को अनुशासन, एकता और प्रेम के साथ धार्मिक यात्रा का दिव्य अनुभव कराना है.
मीरा अग्रवाल ने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि श्याम बाबा अपनी अनंत कृपा सभी पर बरसाएं और यह यात्रा सभी श्रद्धालुओं के जीवन में शांति, प्रेम और समर्पण का संदेश लेकर आए. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन भविष्य में भी श्रद्धालुओं के लिए ऐसे आध्यात्मिक यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा.
प्रेस वार्ता में सुमिता अग्रवाल, रेणु चतुर्वेदी, दुर्गा सिंघानिया, संतोष नथानी, ममता शर्मा, ईशा ठाकुर, आकाश राज और निखिलेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
 - प्रोपर्टीˈ खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी﹒
 - 40-50ˈ की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर﹒
 - सिर्फˈ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी का कीजिये सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒
 - (अपडेट) मप्र ने देश में पहली बार पीपीपी मोड पर की चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की पहल
 - राज्य सरकार जीवों के संरक्षण के लिए है संकल्पबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव




