चार एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल स्वाहा, काफी देर बाद पाया आग पर काबू हिसार, 17 अप्रैल . हांसी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हवेली होटल के सामने बिजली के तारों से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई. आग से चार एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. गेहूं के खेत लगी आग को देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फसल में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गेहूं की चार एकड़ फसल जलकर राख हो चुकी थी.ढाणी कुतुबपुर निवासी किसान बंसीलाल ने बताया कि उसने हवेली होटल के सामने खेती करने के लिए जमीन ठेके पर ले रखी है. गुरुवार दोपहर को वह खेत पर मौजूद था और बेसहारा पशुओं से अपने खेत की रखवाली कर रहा था. तभी पास से गुजरने वाली बिजली की लाइन से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. और देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. बंसीलाल ने बताया कि खेत में लगी आग को आसपास के लोग बाल्टियां व अन्य बर्तन लेकर मौके पर पहुंच पास से गुजर रही नहर से पानी भर कर फसल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचित करने के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और गेहूं में आग पर काबू पाया. बंसी लाल ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड व लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक उसकी चार एकड़ में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जिससे उसे ढाई लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया. बंसी लाल ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही उसके खेत में पहुंच गई और फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा हादसा और नुकसान बड़ा हो सकता था क्योंकि आस-पास कई एकड़ में गेहूं की फसल खड़ी हुई थी. फायर ब्रिगेड कर्मचारी सुनील ने बताया कि जैसे ही उन्हें गेहूं के खेत में आग लगने की सूचना मिली उसके बाद वह तुरंत ही दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना हादसा बड़ा हो सकता था. फायर ब्रिगेड कर्मचारी सुरेंद्र ने लोगों से अपील की कि छोटी सी चिंगारी से गेहूं की फसल में आग जल्दी भड़क जाती है, इसलिए सावधानी बरते और सफर करते समय जलती बीड़ी या माचिस की तिली इधर उधर ना फेंके. क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है.
/ राजेश्वर
You may also like
'चहल आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक', पंजाब किंग्स के कप्तान ने दिल खोलकर की युजवेंद्र की तारीफ
Video viral: लड़की मेट्रो में भुला बैठी अपनी मर्यादा, अंकल के साथ ही सबके सामने करने लगी....शर्म के मारे....अब वीडियो हो गया....
Maruti Suzuki Alto 800: A Budget-Friendly City Car That Delivers on Economy and Reliability
उर्वशी रौतेला के 'मंदिर' वाले बयान से मचा बवाल, बद्रीनाथ के पंडितों ने की कड़ी निंदा
फेसबुक, एक्स, इंस्टा ने नहीं सुनी नेपाल सरकार की बात, अब प्रतिबंध लगाने की तैयारी