बागपत, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बागपत जिले के एक कॉलेज में छात्र का शव मिला है. शरीर पर चोट के निशान हैं, हाथ बंधे हुए हैं. पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है.
गुरुवार के दिन बड़ौत पुलिस को सूचना मिली थी की जनता वेदिक डिग्री कॉलेज के डेरी विभाग के पास एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान संयम पुत्र वीरेंद्र निवासी बावली के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बड़ौत कोतवाली पर शिकायत दी है. बड़ौत पुलिस का कहना है कि छात्र के हाथों पर पट्टियां और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य उठाए गए हैं.
सीओ विजय चौधरी का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेजी से बढ़ाई जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
रामनगर के भरत मिलाप में चारों भाइयों को गले मिलते देख श्रद्धालु आह्लादित
नेपाल : भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आए लोगों में 18 के शव बरामद
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई` एक 'ग्लास खुद के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात
Cricket News : क्या वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह पर है खतरा? ये 3 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं विकल्प
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 फैसले