नई दिल्ली, 01 मई . लेडी श्रीराम कॉलेज और किरोड़ी मल कॉलेज चौथी पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल प्रतियोगिता में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग में चैंपियन बने हैं.
महिला वर्ग के फाइनल में लेडी श्रीराम कॉलेज ने रामजस कॉलेज को 49-31 से हराकर यह प्रतियोगिता जीती और मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का अवॉर्ड लेडी श्रीराम कॉलेज की विपासना को मिला. पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में किरोड़ी मल कॉलेज ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को 83 -75 से हराकर यह प्रतियोगिता जीती. कॉलेज के दक्ष चौधरी को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला.
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि हॉकी इंडिया की डायरेक्टर रणजीत गिल थीं. उनके साथ गेस्ट ऑफ आनर इंडियन हॉकी प्लेयर हरजीत सिंह, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेटरी गौतम वढेरा और मेजबान खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह थे. इनके साथ खालसा कॉलेज की डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स डॉ इंदरप्रीत कौर नंदा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज द्वारा पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी (महिला एवं पुरुष) और बास्केटबॉल (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
—————
/ वीरेन्द्र सिंह
You may also like
Google Gemini Photo Editing: Google Gemini हुआ और भी स्मार्ट, अब आसानी से एडिट करें अपनी तस्वीरें
पहलगाम हमला: बैसरन घाटी को संभालने की ज़िम्मेदारी किसकी है, यह पर्यटकों के लिए कब खुलती और बंद होती है?
मध्य प्रदेश के किसानों को पराली जलाने पर एक साल के लिए किसान सम्मान निधि सहायता और एमएसपी का लाभ नहीं मिलेगा
'वो मेरी बहन को देख सीटी बजाता था…', अपने ही दोस्त की हत्या करने वाले का कबूलनामा
गाय को क़त्ल करके बनाई जाती है सेंकडो चीजे, आप भी इस्तेमाल करते है ये सब प्रोडक्ट‹ 〥