हरिद्वार, 11 मई . अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा देशभर में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रथम चरण में जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया था. अब दूसरे चरण में ब्लॉक अध्यक्षों और मण्डलम अध्यक्षों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों की शुरुआत की जा रही है.
इसी क्रम में हरिद्वार में 12 और 13 मई को गंगा स्वरूप आश्रम में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी रविवार को देवपुरा स्थित यूनियन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई.
पत्रकार वार्ता में हरिद्वार महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, रुड़की जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, एनएसयूआई के अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा आदि उपस्थित थे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
इतिहास के पन्नों में 13 मईः स्वतंत्र भारत ने पहली बार 1952 में दोनों सदनों के सत्र में देखी अपनी संसद
अभिनेता सुनील शेट्टी ने संघर्ष के दिनों को किया याद
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और हर्षवर्धन राणे के बीच विवाद बढ़ा
सामदेई पहाड़ी पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
अमेरिका और चीन के बीच 90 दिनों तक रुक गई ट्रेड वॉर, चीन पर लगाया गया 145% टैरिफ हुआ कम, अमेरिका को भी राहत