लोहरदगा, 14 मई . लोहरदगा में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. मंगलवार की रात कैरो थाना क्षेत्र के हनहट में हाथी ने युवक सगीर अंसारी (30) को कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद पुलिस और वन विभाग के उदासीन रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने लोहरदगा शहर के कचहरी मोड को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. इससे राउरकेला- रांची हाईवे पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. सड़क जाम हटवाने के लिए एसडीओ अमित कुमार, अंचल अधिकारी आशुतोष और सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि पिछले करीब 20 दिनों से कैरो प्रखंड क्षेत्र में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. हाथी फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. घरों और संपत्ति को भी बर्बाद कर रहे हैं. लोग परेशान हैं. सगीर अंसारी मंगलवार रात को खेत की सिंचाई करने घर से निकला था, तभी जंगली हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला.
प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद सडक जाम हटाया गया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को फोन किया गया तो कहा गया कि पुलिस पहुंच रही है. लेकिन रात में फोन करने पर कैरो थाना पुलिस सुबह आठ बजे पहुंची. इसको लेकर भी लोगों मे आक्रोश था. सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मी नहीं आया. हाथियों को सुरक्षित क्षेत्र में भेजने को लेकर वन विभाग कोई प्रयास नहीं कर रहा है. फोन करने पर वन विभाग के कर्मी कहते हैं कि मृतक के शव को लेकर सदर अस्पताल आईए. उसके माता-पिता को भी लेकर आईए और 25 हजार मुआवजा लेकर अंतिम संस्कार कीजिए.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
'विराट ने खुद टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा वो खेलना चाहते थे...' विराट के रिटायरमेंट पर कैफ का चौंकाने वाला दावा
टेस्ट रिटायरमेंट के बाद क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बने रहेंगे?
नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिला लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद रैंक
XM: एक उत्कृष्ट ट्रेडिंग अनुभव के लिए प्रतिबद्धता
'गिन्नी वेड्स सनी 2' में नजर आएगी अविनाश तिवारी और मेधा शंकर की जोड़ी