सिलीगुड़ी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्कूटी से ड्यूटी पर जाते समय हुए हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई है. घटना बागडोगरा हवाई अड्डे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर Saturday को हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक पुलिसकर्मी का नाम रुक्मेरी लेप्चा है. वह दार्जिलिंग जिले के पेडोंग की रहने वाली थी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी बागडोगरा से सिलीगुड़ी अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. बारिश के कारण भुजियापानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसकी स्कूटी की चार पहिया वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे महिला कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से चार पहिया वाहन का चालक फरार है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश
वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप