हरिद्वार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । इन दिनों देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ आई हुई है। प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है। स्वयं सेवी संस्थाएं और आम से लेकर खास लोग तक बाढ़ और आपदा पीडि़तों के लिए मदद भिजवा रहे हैं। उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी घर-घर जाकर पंजाब के बाढ़ पीडि़तों के लिए अनाज और अन्य सुविधाएं जुटा रहे हैं।
इसी क्रम में विधायक उमेश कुमार लक्सर तहसील के कुड़ी भगवानपुर गांव स्थित गुरुद्वारे पहुंचे। यहां चौथी क्लास में पढ़ने वाली सहदीप के मदद के जज्बे ने वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। सहदीप 3 साल से साइकिल खरीदने के लिए पैसे जोड़ रही थी। जब विधायक पंजाब में आई आपदा में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए वहां पहुंचे तो ये नन्हीं बच्ची अपनी गुल्लक लेकर वहां पहुंच गई। बच्ची की पंजाब के बाढ़ पीडि़तों को लेकर भाव देखकर सभी भावुक हो गाये।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पंजाब में आई बाढ़ आपदा के कारण वहां के हालात बेहद नाजुक हैं। जान माल के साथ लोगों ने अपनों को खोया है। पंजाब के लोग खाने-पीने तक के लिए तरस गए हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
एलिसा हीली ने ऐसा क्या किया कि भारत रिकॉर्ड लक्ष्य के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से हारा
सिवनीः पेंच टाइगर रिज़र्व से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया
गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350 वर्ष पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद गेंदबाज़ी के छठे विकल्प पर क्या बोले भारतीय कोच
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, एशिया कप खेलने वाले 6 खिलाड़ी हुए बाहर, इन्हें मौका!