झुंझुनू, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . झुंझुनू जिले में एक हार्डवेयर की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से व्यापारी जिंदा जल गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि लोहे का शटर 60 फीट और दुकानदार 20 फीट दूर जाकर गिरा. मंगलवार देर रात खेतड़ी में हुई इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना निजामपुर मोड पर रात 2 बजे की है. हादसे में दुकान के अंदर सो रहे व्यापारी की मौत हो गई. धमाके के कारण पूरी दुकान भरभराकर गिर गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को व्यापारी शंकर सैनी (28) दुकान से करीब 20 फीट दूर मिला. हॉस्पिटल में उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. आशंका है कि व्यापारी की मौत दुकान में ही हो गई थी. दुकान के पास रहने वाले नरेंद्र सैनी ने बताया कि रात 2 बजे एक तेज धमाके से पूरी कॉलोनी दहल गई. बाहर आकर देखा तो गली के बाहर स्थित हार्डवेयर की दुकान से आग की लपटें उठ रहीं थी. धमका इतना तेज था कि आसपास की दुकान के कांच टूट गए. दुकान का शटर 60 फीट दूर होटल के पास जाकर गिरा.
पुलिस ने बताया कि आशंका है कि धमाके के बाद आग दुकान में रखे पेंट या थिनर के कारण आग ज्यादा तेज हो गई. हार्डवेयर शॉप में फैली आग की चपेट में एक बुक शॉप भी आ गई. उसमें भी काफी नुकसान हुआ है. थाना अधिकारी ने बताया कि शव को खेतड़ी के अजीत अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश
You may also like

'बिग बॉस 19' से निकलते ही बसीर अली ने नेहल से बनाई दूरी, किया अनफॉलो, बोले- मेरे पीठ पीछे बात की, कैसी दोस्ती

'कांग्रेस चाह रही राजद का नुकसान, इसलिए प्रचार के लिए उतारे बिहार विरोधी नेता', छपरा में बोले पीएम मोदी

Permission Of RSS Route March In Kharge Bastion: कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के क्षेत्र में आरएसए के रूट मार्च को मंजूरी, बेटे प्रियांक खरगे संगठन के हैं विरोधी

कार्लसन ने जीता क्लच शतरंज चैंपियंस शोडाउन, जानिए किस स्थान पर रहे गुकेश?

तहरीक-ए-तालिबान का घातक 'फील्ड मार्शल' अहमद काजिम कौन है, जिसने असीम मुनीर की कर दी है पैंट गीली, हर दिन मार रहे सैनिक





