—कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, सुनिल सहस्रबुद्धे व पीयुसीएल के महासचिव होंगे वक्ता
वाराणसी, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में राजनीतिक-नागरिक व सामाजिक नेतृत्व 27 सितम्बर को पराड़कर स्मृति भवन में वोट चोरी के खिलाफ मुखर रहेगा. अपरान्ह 1.30 बजे से शुरू होने वाले मतदाता अधिकार सम्मेलन में मुख्य रूप से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, विद्या आश्रम जनांदोलन के सुनिल सहस्रबुद्धे और मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल Bihar के महासचिव सरफराज शामिल होंगे.
गुरुवार को य़ह जानकारी कांग्रेस के स्थानीय महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने दी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में बनारस व आस-पास के नागरिक, किसान, छात्र व नौजवानों के साथ बुनकर व महिलाएं भी भागीदारी करेंगी. सम्मेलन में वोट चोरी के खिलाफ आगामी योजना पर भी बातचीत होगी. एसआईआर को जिस तरह से Bihar में वोट चोरी के लिए संगठित हथियार में बदल दिया गया है, उसी तरह अब इस योजना को देश भर में लागू का फैसला भी चुनाव आयोग ने ले लिया है. उन्होंने कहा कि Uttar Pradesh भी निशाने पर रहेगा. जिसका मुकाबला करने लिए ही ‘मतदाता अधिकार सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जनता को जागरूक किया जा सके .
उन्होंने बताया कि सम्मेलन इस सवाल पर भी विचार करेगा कि क्या वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान में हेराफेरी की गई, क्या यहां भी चुनाव आयोग ने सत्ता के पक्ष में कोई पक्षधरता तो नहीं की. इसकी जांच करने के लिए भी सम्मेलन योजना बनाई जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
इंदौरः एमवाय में युवक के शरीर में लोहे के सरिए निकालने के लिए जटिल सर्जरी सफल
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ` बर्थडे` मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
इन नामी लगेज बैग कंपनी के प्रमोटर सस्ते भाव पर बेच रहे हैं शेयर; बल्क डील में 6.2% स्टेक 343 करोड़ में किया सेल
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती` कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
सिंहस्थ-2028 के लिए भांग्या और मगरखेड़ा की सड़क नींव का पत्थर साबित होगी: मंत्री सिलावट