रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच शुक्रवार की सुबह जिले के रातु से बुढ़मू जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित होचर कोकरे टांड़ के पास मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों साजन अंसारी और अमित गुप्ता को गोली लगी है.
वहीं, पुलिस ने मौके से आठ पिस्टल, 50 गोली, एक बोलेरो वाहन, एक यामहा वाहन, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पांच मोबाईल फोन बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में साजन अंसारी, अमित गुप्ता, आतिश दास और देवानंद दास शामिल हैं. साजन अंसारी के खिलाफ 12 मामले दर्ज है, अमित गुप्ता के खिलाफ चार, आतिश दास के खिलाफ 13 और देवानंद दास के खिलाफ एक मामला दर्ज है. यह जानकारी एसएसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार की देर शाम प्रेस वार्ता कर दी.
एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ अपराधी खलारी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस की टीम जैसे ही होचर कोकरे टांड़ इलाके में पहुंची अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस के जरिये भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लगी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
पांच महिला बल्लेबाज, जिनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में 'सर्वाधिक छक्के'
नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलने के बाद Donald Trump ने दिया बड़ा बयान
'सुनो जी! साड़ी दिलवा दो…', करवाचौथ पर पति ने फरमाइश नहीं की पूरी, पत्नी पहुंच गई थाने
Zoho App-जोहो के ऐप अरट्टई का क्या होता हैं मतलब, आइए जानते हैं
फैंस को समझाया, भीड़ से निकाला... रोहित शर्मा के लिए बॉडीगार्ड बने उनके दोस्त अभिषेक नायर