रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राम लला पूजा समितिकी ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया.
इस मौके पर समिति के दर्जनों श्रद्धालूओं ने माता को अगले साल फिर आने के निवेदन के साथ भावाभिनी विदाई दी.
इसके पूूूर्व जिला स्कूल के पंडाल परिसर से मां बजे मां दुर्गा की प्रतिमा को भजन कीर्तन करते हुए समिति के सदस्यों ने मां की अलौकिक प्रतिमूर्ति को ट्रैक्टर पर विराजमान किया और भोग लगाकर पूजा-अर्चना की.
साथ ही बड़ा तालाब में नम आंखों से मां को विदाई दी. इस दौरान ताशा पार्टी, भजनों के संग सैकडाें भक्त मां की अगुवाई की और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल अजवानी प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत रोहित पांडेय, मनीष लोधा, रवि प्रकाश टुन्ना, मुरारी बजाज, दीपक चौधरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश
वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप