चंपावत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में Saturday को जिला स्तरीय सहकारी विकास समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सहकारिता, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, स्वास्थ्य और डिजिटल सेवाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. साथ ही, आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए.
जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा िक सहकारी समितियों और पैक्स को सशक्त बनाना जिले के समावेशी आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम को सहकारी समिति या पैक्स के दायरे में लाया जाए, ताकि समितियां अधिक क्रियाशील, आत्मनिर्भर और मजबूत बन सकें.
मनीष कुमार ने सुझाव दिया कि खाली पड़े सरकारी भवनों का उपयोग अन्न भंडारण केंद्र के रूप में किया जाए. उन्होंने पुरानी समितियों को फिर से सक्रिय कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने पर भी बल दिया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विभागीय समन्वय बढ़ाने और समितियों को सरकारी आर्थिक सहायता के बिना आत्मनिर्भर बनाने की रणनीति अपनाने का निर्देश दिया.
बैठक में महिला फेडरेशनों और स्वयं सहायता समूहों को सहकारी समितियों से जोड़ने पर भी जोर दिया गया. इसके अतिरिक्त, कृषि उत्पादन केंद्रों को किसानों के लिए अधिक उपयोगी बनाने के निर्देश दिए गए. सहकारिता विभाग ने जानकारी दी कि पैक्स कंप्यूटरीकरण में चंपावत जनपद प्रदेश में अग्रणी है. जिले की 15 समितियां 15 नवंबर 2025 तक ई-मॉड्यूल पैक्स में परिवर्तित कर दी जाएंगी.
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर विभागीय बैठकों के माध्यम से सहकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू कराएं.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, सहायक निबंधक सहकारिता प्रेम प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला प्रबंधक नाबार्ड श्रीमती स्वाति कार्की सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

शाहरुख खान 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' फेम रजत बेदी को क्यों कहते हैं 'टाइगर'? एक्टर ने किया दिल छूने वाला खुलासा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्वास्थ्य सेवा में योगदान

खाटू श्याम की अद्भुत कहानी: बर्बरीक का बलिदान

IN-W vs SA-W Final, World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कितना अलग है नई Duster का डिजाइन, पुराने मॉडल से है इतनी अलग





