जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में मानसून फिलहाल सक्रिय है और दक्षिणी जिलों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 8 जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर और प्रतापगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को जयपुर, जोधपुर और भरतपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। जोधपुर में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे बाइकें फंस गईं और कई गाड़ियां पानी में बहने लगीं। जालौर जिले के लोतरा में बुधवार को लूणी नदी में बोलेरो बह गई, जिसमें मां और दो बेटियों की मौत हो गई। वहीं, मंगलवार को सुकड़ी नदी में बहे छह युवकों में से चार के शव बुधवार को मिल चुके हैं। नागौर के जसनगर में नेशनल हाइवे-458 पर लूणी नदी पुलिया के ऊपर से बह रही है, जिस कारण ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक दक्षिणी राजस्थान में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने सितंबर के पहले सप्ताह तक भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है। राजस्थान के कई जिलों में बुधवार को वर्षा दर्ज हुई। सबसे अधिक 34 मिमी बारिश उदयपुर के सलूंबर में रिकॉर्ड की गई। जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर और बांसवाड़ा समेत अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज हुई। इस सीजन में अब तक राज्य में औसतन 546.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्यत: 350 मिमी होती है।बुधवार को राज्य में सबसे गर्म जिला जैसलमेर रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाड़मेर में भी 37 डिग्री तापमान रहा। वहीं सबसे ठंडा स्थान नसीराबाद रहा, जहां न्यूनतम तापमान मात्र 17.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम 25.5 डिग्री दर्ज हुआ।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
बाजार में बड़ी गिरावट के बीच 5 रुपए से कम वाले इन पेनी स्टॉक्स ने दिखाई मजबूती, एक दिन में 13% तक की तेजी
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम`
वित्त मंत्री सीतारमण ने अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए सरकार के पूर्ण समर्थन का दिया आश्वासन: फियो
धमतरी में भाजपा पार्षदों ने की कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
उच्च न्यायालय में नवनियुक्त न्यायाधीशों का हुआ स्वागत एवं अभिनन्दन