जैसलमेर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सीमा पार से किसी प्रकार की नापाक हरक़त न हो इसके साथ ही बीएसएफ के जवान, अधिकारी जो सीमा सुरक्षा ड्यूटी के कारण दीपावली के मौके पर घर नहीं जा पा रहे है वे अपने को इस त्यौहार के मौके पर अकेला महसूस न करें इसके लिए बीएसएफ हेडक्वार्टर में एडीजी लोजेस्टिक डी के बूरा, डीआईजी सेक्टर नार्थ जतिंदर सिंह बिंजी, 20 बटालियन के कमाण्डेन्ट नीरज शर्मा सहित अन्य अधिकारी सीमा पर तनोट माता मंदिर पहुंचे.
तनोट माता मंदिर परिसर में उन्होंने तनोट मातेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की व विजय स्तम्भ पर 1971 व 1965 के पाकिस्तान के साथ युद्धों में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों व अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
उन्होंने तनोट में तैनात बीएसएफ जवानों व अधिकारियों को उन्होंने दीपावली की मिठाईयां भेंट कर उन्हें दीपावली की बधाइयां दी. बाद में वेद तनोट क्षेत्र से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बबलियान वाला बीओपी पर पहुंचे.
सीमा चौकी पर अधिकारियों द्वारा बीएसएफ जवानों को दीपावली की मिठाईयां दी गयी व उनके साथ दीपावली सेलिब्रेशन किया गया. एडीजे बूरा द्वारा जवानों की हौसला अफजाई की गई, बीओपी पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद वे जैसलमेर के लिए रवाना हो गए.
जैसलमेर पहुंचने पर वे 38 बटालियन के हेडक्वार्टर पहुंचे. यहां पर कमांडेंट राकेश पंवार सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. एडीजी ने 38 बटालियन में भी बीएसएफ जवानों के साथ दीपावली त्यौहार मनाया व उन्हें मिठाई भेंट की व जवानों के साथ बड़े खाने में हिस्सा लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
दीये की लौ से अस्पताल में लगी भीषण आग! बदायूं में अग्निकांड से दहशत, 2 घंटे तक फायर ब्रिगेड की मशक्कत
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री योगेंद्र मकवाना का निधन
बिहार में बदलाव की लहर चल पड़ी है : मुकेश सहनी
45 मिनट में जमकर तोड़ा बल्ला... अब नहीं होगी पहले जैसी गलती, विराट कोहली ने दूसरे वनडे से पहले काटा बवाल
केरल हाईकोर्ट के लिए 'सोल ऑफ हाल' की 25 अक्टूबर को स्पेशल स्क्रीनिंग