नई दिल्ली, 8 मई . ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की. दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ समर्थन और एकजुटता व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति लूला को उनकी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधानमंत्री ने इस वर्ष ब्रिक्स की ब्राजील की सफल अध्यक्षता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.
———–
/ सुशील कुमार
You may also like
Gardening tips: कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, बस पौधे में 1 चम्मच डालें ये खाद अनगिनत फूलों की होगी बौछार, जाने नाम ˠ
जानिए रिटायर होने के बाद IAS /IPS अफसर को कौन कौन सी सुविधाएं मिलती है ˠ
पाकिस्तान से तनाव के बीच अखिलेश यादव ने लोगों से एकजुटता की अपील की
OYO के खिलाफ प्रेमी जोड़ों ने छेड़ी जंग, अब इस तरीके से लेंगे एंट्री, जानकर हर कोई रह जाएगा हैरान ˠ
पूर्व क्रिकेट कोच स्टुअर्ट लॉ नौकरी की तलाश में, लिंक्डइन पर सक्रिय