पोरवोरिम (गोवा), 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रणजी ट्रॉफी 2025-26 में गोवा के युवा Batsman ़ अभिनव तेजराना ने अपने प्रथम श्रेणी पदार्पण (डेब्यू) मैच में शानदार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने गुरुवार को चंडीगढ़ के खिलाफ गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड पर यह उपलब्धि हासिल की.
24 वर्षीय तेजराना ने 301 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया और प्रथम श्रेणी डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले गोवा के पहले Batsman ़ बन गए. वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के केवल 13वें खिलाड़ी हैं.
तेजराना ने 320 गेंदों में 205 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और चार छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका ललित यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 309 रनों की साझेदारी रही, जो गोवा के चौथे विकेट के रिकॉर्ड से सिर्फ एक रन कम रही. यह रिकॉर्ड राहुल केनी और अजय रात्रा के नाम है.
गौरतलब है कि Bihar के साकिबुल गनी के नाम प्रथम श्रेणी डेब्यू पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 2021-22 सीज़न में मिजोरम के खिलाफ 341 रन बनाए थे.
————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
दिल्ली: फर्जी नो एंट्री परमिट रैकेट का भंडाफोड़, 19 गिरफ्तार
हजारों की भीड़ के सामने अदा शर्मा ने किया 'विष्णु सहस्रनाम' का पाठ, गदगद हुए फैंस
कार्टून: सब्सक्राइबर्स वाले नेता
गाजियाबाद : साहिबाबाद मंडी में 650 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, नमूने लेकर भेजा गया प्रयोगशाला
त्योहारी सीजन में बड़ी कार्रवाई: लखनऊ में 802 किलो सिंथेटिक मावा जब्त, दो गिरफ्तार