Next Story
Newszop

देवास में आष्टा-कन्नौद रोड पर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, दो लोग गंभीर घायल

Send Push

देवास, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के देवास जिले में आष्टा-कन्नौद राजमार्ग पर साेमवार सुबह एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजे 100 डायल पर हादसे की सूचना मिली थी। किसी राहगीर ने फाेन पर सूचित कर बताया कि सिया घाट सेल्फी पाईन्ट पर एक मिनी ट्रक घाट पर से पलटकर 400 फीट गहरी खाई में गिर गया है। उसके अंदर घायल फंसे हुए हैं, उनकी बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी काजी, एसआई दीपक भोण्डे पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा घाट पर पहुंचकर रस्सों के माध्यम से नीचे घाट से खाई में पहुंचकर गाड़ी में फंसे हुए घायल गजेन्द्र राजपूत व मनोज राजपूत निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश को बमुश्किल वाहन से निकालकर घाट की चढाई से रस्से एवं स्टेचर के माध्यम से ऊपर चढ़ाकर लाया गया।

राहगीर व स्थानीय नागरिकों की सहायता से कन्नौद के सरकारी अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रेफर कर दिया गया। सुबह के समय घटना होने तथा भौगोलिक स्थिति विकट होने पर भी राहगीर ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया। समय पर सूचना देने वाले राहगीर एवं सहायता करने वालों को प्रोत्साहन इनाम हेतु म.प्र. शासन की राहवीर योजना अंतर्गत प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now