नई दिल्ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) . Indian women's cricket टीम की खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ने अपने घुटने की चोट को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि उनके घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है. अब उनका ध्यान जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी पर है.
यास्तिका को इस महीने की शुरुआत में बाएं घुटने में चोट लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय सीरीज के साथ-साथ आईसीसी महिला विश्व कप 2025 से भी बाहर कर दिया गया था. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी.
यास्तिका ने sunday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, पिछले कुछ दिनों में घुटने की चोट के बाद मुझे कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है. मैं अभी भी इन सब से उबर रही हूं, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी अच्छी तरह से हुई. मैं अपने डॉक्टरों और उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया. मेरा ध्यान अब ठीक होने, मज़बूत बने रहने और जल्द से जल्द मैदान पर वापसी पर है. इस खेल के प्रति मेरा प्रेम और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा.
Indian महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-2 से हार गई. अब टीम का ध्यान 30 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व कप पर होगा.
You may also like
गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक की हत्या में फरार जुबैर मुठभेड़ में मारा गया
लद्दाख से जोधपुर तक..... लद्दाख हिंसा में गिरफ्तार सोनम वांगचुक जोधपुर जेल में शिफ्ट, हाई सिक्योरिटी वॉर्ड में 24 घंटे रहेगी नजर
LPG सिलेंडर चाहिए? व्हाट्सएप पर ये नंबर सेव करें और तुरंत हो जाएगी बुकिंग, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
प्रजातांत्रिक व्यवस्था काे दरकिनार कर शासन द्वारा कमलचंद्र काे बस्तर महाराजा घोषित करने के बाद ही हाे सकेगी रथारूढ़ हाेने की परंपरा
प्रधानमंत्री मोदी आज बीएसएनएल की स्वदेशी 4-जी प्रणाली का करेंगे श्रीगणेश