कब्जा से 107 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त (अफीम डोडा) सहित एक ट्रक पकड़ा
गुरुग्राम, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी को काबू किया है. उसके पास से एक ट्रक भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने Monday को बताया कि आरोपी के कब्जा से 107 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त (अफीम डोडा) सहित एक ट्रक पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा मानेसर जिला गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को नजदीक मन्नत होटल सिधरावली जिला गुरुग्राम से अवैध मादक पदार्थ (डोडा पोस्त) सहित काबू किया. आरोपी की पहचान उदय सिंह (उम्र-30 वर्ष) निवासी गांव करनौली, जिला कन्नौज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई. उसके खिलाफ थाना बिलासपुर जिला गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है.
आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह ट्रक चालक है. अवैध मादक पदार्थ व उदयपुर (Rajasthan) से लेकर आया था. मानेसर किसी व्यक्ति को डिलीवर करना था. जिसके बदले उसे 30 हजार रुपए मिलने थे.
गुरुग्राम पुलिस द्वारा पहले ही काबू कर लिया. आरोपी ने यह भी बताया कि वह पहले भी मादक पदार्थ ट्रक के माध्यम से गुरुग्राम में डिलीवर कर चुका है, जिसके बदले इसे को 25 हजार रुपए मिले थे.
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 107 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व वारदात में प्रयोग किया गया एक ट्रक बरामद किया है. आरोपी को अदालत में पेश कर के चार दिन के रिमांड पर लिया गया है.
(Udaipur Kiran)
You may also like
बलोच नेशनल मूवमेंट ने पाकिस्तान को बताया आतंकी मुल्क, अमेरिका में व्हाइट हाउस के सामने बांटे पर्चे
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों` में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
10 की उम्र में छोड़ा घर। सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज` है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी
ऐश्वर्या शर्मा ने पति नील भट्ट के बिना मनाई दिवाली, सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं फोटोज, पर कॉमेंट सेक्शन रखा ऑफ
शादीशुदा ज़िंदगी में फिर से लौटेगा जोश रात को सोने से पहले बस इतना सा पी लीजिए शहद और दूध वाला ये देसी नुस्खा, फिर देखिए कमाल..