सरायकेला,05 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड स्थित बुरुडीह गांव में शिक्षक दिवस के अवसर पर केबीसी बुरुडीह की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी रहीं। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल के फाइनल मैच की किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
सांसद माझी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से न सिर्फ कैरियर बनाया जा सकता है, बल्कि यह रोजगार और ख्याति अर्जित करने का भी बेहतर माध्यम है। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन और खेल भावना का पालन करने की अपील की।
प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। विजेता, उपविजेता सहित छठे स्थान तक की टीमों को पुरस्कार स्वरूप खस्सी भेंट की गई।
आयोजन के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा, मुखिया रानी हांसदा, झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, अर्जुन मार्डी, जर्मन टुडू, डिबरू हेम्ब्रम, भगमत हेम्ब्रम, सुजान टुडू और लखन मार्डी सहित सैकडों खेलप्रेमी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
अमेरिका: फ्लोरिडा ट्रक दुर्घटना के बाद सिख ड्राइवरों को झेलनी पड़ रही ये मुश्किलें
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात