धनबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित आठ लेन सड़क पर शुक्रवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहें हैं. दोनों घटना एक ही सड़क और थाना क्षेत्र की है.
पहली घटना धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत आठ लेन सर्विस रोड स्थित एक निजी अस्पताल के समीप की है, जहां दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक व्यकि की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में मृत नन्दु राय का शव देख गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल में न सिर्फ जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि डॉक्टरों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.
वहीं, लोगों के आक्रोश और हंगामा
को देखते हुए मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को किसी तरह शांत किया.
इसी दौरान दूसरी घटना उस वक्त घटी जब किसी ग्रामीण ने आठ लेन सड़क किनारे अस्पताल के समीप एक काले रंग की स्कॉर्पियो को खड़ी कर पहली घटना में घायल लोगों की सुध लेने अस्पताल के भीतर गए. उसी दौरान सड़क की विपरीत दिशा से आ रही डीवीसी की एक बोलेरो ने काले रंग की स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पास खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.
—————
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार झा
You may also like

शादी के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं नई` नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन

अनूपपुर: मजिस्ट्रेट के आवास पर अज्ञात ने किया पथराव, दी हत्या की धमकी

सिवनीः जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू

सिवनीः एनसीआरपी,सीईआईआर व जेएमआईसी पोर्टल पर प्रशिक्षण

सिवनीः आदेगांव पुलिस ने 04 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, पहुंचा जेल





