मुरादाबाद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद जनपद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित मदरसा जामिया एहसानुल बनात गर्ल्स इंटर कालेज में बीते दिनों छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का मामला प्रकाश में आया था. मदरसे को विदेशी फंडिंग की आशंका पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. यह कमेटी जांच कर स्थिति स्पष्ट करेगी.
जिलाधिकारी के अनुसार मदरसे में विदेशी फंडिंग हुई है तो यह बात साक्ष्य के आधार पर ही साबित हो सकती है. इसके लिए उन्होंने कमेटी बना दी है. कमेटी ने देर शाम बैठक कर इस मामले में आपस में चर्चा भी की. मदरसा और इंटर कालेज एक ही कैंपस में चलता है.
मुख्य मुद्दा जो छात्रा के शोषण का है, उस मामले की जांच पुलिस कर रही है. मुकदमा भी पंजीकृत हो चुका है. विदेशी फंडिंग की जांच के लिए बनाई गई कमेटी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र के नेतृत्व में बनाई गई है. इसमें मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध और Superintendent of Police नगर कुमार रणविजय सिंह शामिल हैं.
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि जांच कमेटी बैंक से डिटेल एकत्र कर गहनता से जांच करेगी कि क्या वाकई में इस मदरसे को विदेश से पैसा भेजा जाता है. जिस बैंक में मदरसे के खाते हैं उनकी मदद से इस पूरे मामले में जानकारी जुटाई जाएगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग से भी उनके स्तर से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. इस पूरे मामले में दोनों विभागों के अधिकारी मदरसे में पहुंच कर जांच भी कर चुके हैं. अभिलेख खंगाले जा रहे हैं.
पाकबड़ा के पास स्थित मदरसा जामिया एहसानुल बनात इंटर कालेज में सातवीं की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने पर हंगामा खड़ा हो गया. इस मदरसे की ओर से एक दूसरी बिल्डिंग बनाने की बात भी सामने आई. इसके साथ ही मदरसे में विदेशी फंडिंग को लेकर भी उंगली उठी. पूरे मामले में राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई. इसी वजह से इस पूरे मामले में सभी विभागों से जांच करवाई जा रही है. जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके. लोगों के सामने सच्चाई आ सके.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

Youtube वीडियो अपलोड करके बताएगी सरकार कितनी बनी रोड, पब्लिक तक सच पहुंचाने में होगा तकनीक का इस्तेमाल

Bachchu Kadu: सड़क जाम करने के बाद अब जेल 'जाम' करेंगे? बच्चू कडू ने कोर्ट के आदेश पर सुनाया नया फैसला, नागपुर में क्या हो रहा?

पीएम मोदी का विजन शानदार, 2047 तक भारत को पांचवां सबसे बड़ा शिपबिल्डर बनने का लक्ष्य व्यवहारिक : इटली के राजदूत

धमतरी : ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी के घर एसीबी व ईओडब्ल्यू की दबिश, पांच घंटे तक चली जांच

धमतरी : शहर में उत्साह के साथ मनाया गया गोपाष्टमी पर्व, गूंजा जय माधव, जय गोपाल का जयघोष




