जम्मू, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) जिला इकाई उधमपुर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए जेकेएनसी उधमपुर के जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की. यह बैठक निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के साथ गहरा दुख और एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुलाई गई थी. प्रतिभागियों ने अपनी जान गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखा, इसके बाद दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को शक्ति देने की प्रार्थना की गई.
सभा को संबोधित करते हुए, सुनील वर्मा ने हिंसा के कायराना कृत्य की कड़ी निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि सभ्य समाज में इस तरह के अमानवीय कृत्यों का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अडिग रुख और जम्मू-कश्मीर में शांति, सद्भाव और भाईचारे की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. वर्मा ने लोगों से ऐसी त्रासदियों का सामना करने के लिए एकता और लचीलापन बनाए रखने का भी आग्रह किया और क्षेत्र में स्थायी शांति की स्थापना के लिए लगातार काम करने के जेकेएनसी के संकल्प की पुष्टि की. इस बैठक में कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी शामिल हुए.
/ राहुल शर्मा
You may also like
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां. 99% लड़के समझने में हो जाते हैं फेल ⤙
राजाओं को कमजोर करने के लिए अंग्रेज चलते थे बड़ी चाल.. इज्जत के डर से रहना पड़ता था चुप ⤙
जया किशोरी का चेहरा इतना ग्लो क्यों करता है? जाने उनकी दमकती स्किन का राज ⤙
दिल्ली की ब्लॉगर श्रुतिका की हत्या का मामला: बॉयफ्रेंड पर आरोप
देशभर के मकान मालिकों के लिये बडी खबर! सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला-क्लिक करके जानें ⤙